खाद की अधिक कीमत लेने वाले पर प्राथमिकी

खाद की अधिक कीमत लेने वाले पर प्राथमिकी डीएम ने उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि के साथ की समीक्षा बैठक- कहा, किसानों का दोहन करने वाले दुकानदार पर रखें पैनी नजर – रैंक प्वाइंट पर उर्वरक आने से पांच दिन पहले थोक विक्रेता को कंपनी को देना होगा सूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर उर्वरक की कालाबाजारी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 7:39 PM

खाद की अधिक कीमत लेने वाले पर प्राथमिकी डीएम ने उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि के साथ की समीक्षा बैठक- कहा, किसानों का दोहन करने वाले दुकानदार पर रखें पैनी नजर – रैंक प्वाइंट पर उर्वरक आने से पांच दिन पहले थोक विक्रेता को कंपनी को देना होगा सूचना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर उर्वरक की कालाबाजारी करने व निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूल करने वाले व्यवसायी पर नकेल कसने के लिए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. शुक्रवार को विभिन्न उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में उर्वरक के उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि किसानों का दोहन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तय दर से अधिक कीमत वसूल करने वाले दुकानदार व थोक विक्रेता के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. डीएम ने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील कुमार पंकज को उर्वरक कंपनियों के बफर स्टॉक क्षमता की सूची उपलब्ध कराने व थोक विक्रेताओं के क्रय क्षमता व उर्वरक रखने की क्षमता की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. थोक विक्रेताओं की ओर शिकायत की गयी कि उर्वरक कंपनियों द्वारा यूरिया के साथ अन्य उर्वरक व बीज टैग कर दिया जाता है. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि उर्वरक के साथ जबर्दस्ती टैगिंग नहीं की जायेगी. कंपनी के प्रतिनिधियों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराने व थोक विक्रेताओं को परेशानी से बचाने के लिए रैंक प्वाइंट पर उर्वरक पहुंचने के पांच दिन पहले थोक विक्रेताओं को इस बारे में जानकारी होगी, ताकि खुदरा विक्रेताओं के साथ टैगिंग करने में सुविधा हो. कई थोक दुकानदारों की यह भी शिकायत की कि इंडो गल्फ कंपनी का रैक सराय स्टेशन पर उतरता है. डीएम ने कंपनी के पदाधिकारी को रैक आने संबंधी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को पूर्व में ही देने को कहा. बैठक में इफको, कृभको, पीपीएल, सिनियर सेल्स, एक्सक्लूसिव एनएफएल, टाटा केमिकल के उर्वरक प्रतिनिधि के साथ सभी थोक उर्वरक विक्रेता व कृषि विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version