ऑटो चालकों को पूर्व की तरह मिलेगा अस्थायी परमिट

ऑटो चालकों को पूर्व की तरह मिलेगा अस्थायी परमिटप्रस्ताव पर निर्णय नहीं होने से जारी रखा गया पूर्व नियमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो चालकों को पूर्व की तरह दो महीने का अस्थायी परमिट मिलेगा. पांच वर्ष का परमिट ऑटो चालकों की इच्छा पर होगी. इसके लिए आरटीए कार्यालय में नोटिस चिपका दिया गया है. जानकारी हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 8:59 PM

ऑटो चालकों को पूर्व की तरह मिलेगा अस्थायी परमिटप्रस्ताव पर निर्णय नहीं होने से जारी रखा गया पूर्व नियमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑटो चालकों को पूर्व की तरह दो महीने का अस्थायी परमिट मिलेगा. पांच वर्ष का परमिट ऑटो चालकों की इच्छा पर होगी. इसके लिए आरटीए कार्यालय में नोटिस चिपका दिया गया है. जानकारी हो कि इस वर्ष फरवरी में ऑटो का रूट निर्धारण को लेकर कमिश्नर की अध्यक्षता में आरटीए की बैठक हुई थी. इसके बाद डीटीओ ने शहर के विभिन्न मार्गों में ऑटो की संख्या तय करके प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा था. इसमें पांच वर्षों के लिए परमिट लेने की बात थी, लेकिन उस पर अभी तक निर्णय नहीं होने से पूर्व की तरह दो महीने की अस्स्थायी परमिट तत्काल जारी रखने का निर्णय लिया गया है. आरटीए सचिव कुमार विजेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में सूचना चिपका दी गयी है. ऑटो संघ के अध्यक्ष एआर अन्नू ने कहा कि गुरुवार की शाम उन्हें इस बात की जानकारी मिली है.

Next Article

Exit mobile version