अब बाइपास होकर जायेंगी बसें- सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा मार्गों के लिए हुई व्यवस्था- एसडीओ पश्चिमी ने बस चालकों को दी नये नियम की जानकारी- डीएम की अनुमति के बाद लागू किया जायेगा प्रस्ताववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा जाने वाली बसें अब बाइपास होकर जायेंगी. इस बाबत शुक्रवार को एसडीओ पश्चिमी के नेतृत्व में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार व अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बैरिया व जीरोमाइल बस पड़ाव में पहुंच कर बस चालकों को नये रूट के बारे में बताया. एसडीओ ने कहा कि बाइपास होकर ही अब बसें चलेंगी. बैरिया व जीरोमाइल के निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने बस मालिकों व आसपास के दुकानदारों से भी बात की. कुछ लोगों का कहना था कि रूट को वन वे कर दिया जाये. एक रूट से आने व दूसरे रूट से जाने की व्यवस्था हो. इस दौरान एसडीओ ने बस चालकों को रोक कर ओवरटेक नहीं करने की चेतावनी दी. डीटीओ जयप्रकाश नारायण ने कहा कि इस प्रस्ताव को डीएम के समक्ष रखा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया जायेगा. जानकारी हो कि फरवरी में कमिश्नर के साथ आरटीए की बैठक हुई थी. इसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा की गयी थी. प्रस्ताव में बखरी से बैरिया तक नो इंट्री व बैरिया से सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा जाने वाली बसों को बाइपास होकर जाने की बात कही गयी थी.
अब बाइपास होकर जायेंगी बसें
अब बाइपास होकर जायेंगी बसें- सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा मार्गों के लिए हुई व्यवस्था- एसडीओ पश्चिमी ने बस चालकों को दी नये नियम की जानकारी- डीएम की अनुमति के बाद लागू किया जायेगा प्रस्ताववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, शिवहर व दरभंगा जाने वाली बसें अब बाइपास होकर जायेंगी. इस बाबत शुक्रवार को एसडीओ पश्चिमी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है