प्रतिनिधि, औराई, मुज.
प्रतिनिधि, औराई, मुज.स्कूल की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को दिया आवेदन. औराई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय औराई की सात डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत सीओ को आवेदन देकर ग्रामीणों ने की. इसमें प्रधानाध्यापक की मिलीभगत बतायी गयी है. ग्रामीण विनोद यादव, मदन राय, मुकेश कुमार, असलम, अरुण कुमार आदि ग्रामीणों ने दिये गये आवेदन […]
प्रतिनिधि, औराई, मुज.स्कूल की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को दिया आवेदन. औराई. उत्क्रमित मध्य विद्यालय औराई की सात डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत सीओ को आवेदन देकर ग्रामीणों ने की. इसमें प्रधानाध्यापक की मिलीभगत बतायी गयी है. ग्रामीण विनोद यादव, मदन राय, मुकेश कुमार, असलम, अरुण कुमार आदि ग्रामीणों ने दिये गये आवेदन में आरोप लगाया है कि दबंगों ने स्कूल की भूमि पर कब्जा कर लिया है. सीओ रामजी राय ने मामले की जांच कर अतिक्रमण हटाये जाने का आश्वासन दिया. शराब बंदी के कदम की सराहना औराई. नीतीश सरकार की शराबबंदी की घोषणा का स्वागत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने किया है. इसको लेकर नीतीश कुमार को बधाई दी है. बधाई देने वालों में मुजफफर हुसैन, नवलकिशोर ठाकुर, अली इमाम, अमित यादव, मो ऐजाज, मो जहांगीर, राकेश सिंह, रामदुलारी देवी आदि शामिल हैं.