परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी लाने का नर्दिेश
परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देशमुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी का निर्देश दिया है। शुक्रवार को विडियो काॅफ्रेंसिंग के तहत उन्होंने सीएस को लक्ष्य के अनुसार ओपरेशन करने को कहा हैपूरा नही हुआ पोलियो अभियानचार दिनों से चल रहे पोलियो अभियान में इस बार […]
परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देशमुजफ्फरपुर. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में तेजी का निर्देश दिया है। शुक्रवार को विडियो काॅफ्रेंसिंग के तहत उन्होंने सीएस को लक्ष्य के अनुसार ओपरेशन करने को कहा हैपूरा नही हुआ पोलियो अभियानचार दिनों से चल रहे पोलियो अभियान में इस बार काफी बच्चे छूट गये हैं. पोलियो कर्मी की लापारवाही के कारण इस बार जिले में पांच हज़ार से अधिक नवजात और बच्चे छूटे हैं. इनको पोलियो की दवा नही पिलाई गई. विभाग अब इस मामले की जांच में जुटा है. इसके बाद ही पोलियो अभियान का आकलन हो पायेगा.