चंद्रहट्टी के बच्चों ने साफ की गांव की सड़क, दिखायी राह

मुजफ्फरपुर: एनएच-77 के किनारे बसे चंद्रहट्टी गांव के कुछ बच्चों ने वह कर दिखाया है, जिसके बारे में अक्सर लोग सोचते और बोलते रहते हैं. लगभग दो दर्जन बच्चों ने मिल कर अपने गांव की पांच सौ मीटर सड़क सफाई की. सड़क के किनारे बने गड्ढों को भर दिया. कूड़ा डालने के लिए सड़क के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2013 9:59 AM

मुजफ्फरपुर: एनएच-77 के किनारे बसे चंद्रहट्टी गांव के कुछ बच्चों ने वह कर दिखाया है, जिसके बारे में अक्सर लोग सोचते और बोलते रहते हैं. लगभग दो दर्जन बच्चों ने मिल कर अपने गांव की पांच सौ मीटर सड़क सफाई की.

सड़क के किनारे बने गड्ढों को भर दिया. कूड़ा डालने के लिए सड़क के किनारे गड्ढा भी बना दिया, ताकि लोग इधर-उधर कूड़ा नहीं डालें. बच्चों ने यह तय किया है, वह अब गांव की सड़क को गंदा नहीं होने देंगे. बच्चों के इस प्रयास से उनके अभिभावकों का भी मन बदला है.

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर सड़क पर एनएच-77 पर रामदयालु से 12 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रहट्टी गांव है. यह एनएच के दोनों ओर बसा है. कई छोटे मुहल्लों से यह गांव बना है. इन्ही में से एक मुहल्ला, जिसके ज्यादातर लोग खेती-मजदूरी, छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपनी आजीविका चलाते हैं. यहां के बच्चे मोहल्ले की गंदगी व अपने अभिभावकों की नशे-जुये की लत से परेशान हैं. इससे मुक्ति के लिए यहां के लगभग दो दर्जन बच्चों ने जन प्रतिनिधियों व अन्य लोगों से सहायता मांगी, लेकिन किसी तरह की पहल नहीं हुई. यह देख इन बच्चों ने खुद अहिंसक तरीके से विरोध करने की ठानी. सड़क पर गंदगी फैलानेवालों को संदेश देने के लिए इन बच्चों ने लगभग पांच सौ मीटर सड़क की सफाई की. सड़क के पास गड्ढों को मिट्टी, ईंट के टुकड़ों से भर दिया. सड़क पर बहनेवाले पानी को निकलने के लिए कच्ची नाली बनायी.

सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बनाये, जिसमें घरों से निकला कूड़ा डाला जा सके. सड़क के किनारे कोई शौच नहीं करे. इसके लिए मुहल्ले को लोगों को समझाया. इसमें बच्चों को सफलता मिली.

बच्चों के इन प्रयासों से उनके अभिभावक प्रभावित हैं. अब वे सब अपने स्तर पर इस मिशन को आगे बढ़ा कर मिसाल बनाने की कोशिशों में जुटे हैं. इनकी योजना सफाई अभियान को जारी रखने की है. इसके लिए सब लोग मिल कर सामूहिक शौचालय-स्नान घर बनाने की सोच रहे हैं. साथ ही समाज में व्याप्त अन्य बुराइयों के खिलाफ भी खड़े होने को तैयार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version