चंदा वसूली पर भिड़ंत, बीसीए के छात्र को पीटा
चंदा वसूली पर भिड़ंत, बीसीए के छात्र को पीटा फोटो :: दीपक 4, 5बवाल शुरू – कॉलेज से लौटते समय पिटाई कर नकदी, चेन व घड़ी भी छीना – पीजी 3 हॉस्टल के तीन नामजद सहित आठ छात्रों पर मुकदमा – घायल युवक के साथ आरोपितों की पहचान कराने में जुटी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरस्वती […]
चंदा वसूली पर भिड़ंत, बीसीए के छात्र को पीटा फोटो :: दीपक 4, 5बवाल शुरू – कॉलेज से लौटते समय पिटाई कर नकदी, चेन व घड़ी भी छीना – पीजी 3 हॉस्टल के तीन नामजद सहित आठ छात्रों पर मुकदमा – घायल युवक के साथ आरोपितों की पहचान कराने में जुटी पुलिस संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरस्वती पूजा के लिए चंदा वसूली को लेकर विवि में छात्रों के दो गुटों का विवाद शुरू हो गया है. शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एलएस कॉलेज में बीसीए पार्ट वन के छात्र अमरजीत कुमार की कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसका सिर फट गया. वह क्लास करके अपने रूम पर लौट रहा था, तभी प्रोफेसर कॉलोनी के पास कुछ युवकों ने घेरकर पीटना शुरू कर दिया. लात-मुक्के से मारने के बाद बेल्ट व पिस्टल की बट से भी पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया. जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो युवक भाग निकले. अमरजीत घटना की सूचना देने विवि थाना पहुंचा, जहां से पुलिस ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. इलाज के बाद अमरजीत के प्रतिवेदन पर विवि थाना में पीजी थ्री हॉस्टल के छात्र छोटू, राजू व प्रशांत सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. थानाध्यक्ष विजय कुमार के निर्देश पर दोपहर में पुलिस टीम ने अमरजीत को साथ लेकर पीजी थ्री हॉस्टल व लाइब्रेरी में छापेमारी की. कुछ युवकों की पहचान भी हो गयी, लेकिन बवाल की आशंका को देखते हुए पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए मौका तलाश रही है. पीजी थ्री व ड्यूक हॉस्टल का विवाद तो नहीं! शनिवार की सुबह हुई घटना के पीछे पीजी थ्री व ड्यूक हॉस्टल के बीच चंदा वसूली को लेकर शुरू विवाद को वजह बताया जा रहा है. सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर निवासी अमरजीत कुमार साल भर पहले तक ड्यूक हॉस्टल में रहता था. इसके बाद वह हॉस्टल से बाहर रहने लगा. उसने मारपीट करने वाले पीजी थ्री के जिन तीन युवकों की पहचान की बात कही है, उनके साथ उसका कोई झगड़ा नहीं था. अमरजीत का कहना था कि सुबह सात बजे जब वह क्लास करने जा रहा था तो वे लड़के सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांग रहे थे. उस समय वह उनसे आग्रह करके बिना चंदा दिये ही चला गया. उन लड़कों ने कोई नाराजगी भी नहीं दिखाई. दो घंटे बाद जब वापस लौटने लगा तो रास्ते में घेरकर उन लड़कों ने ही पिटाई कर दी. हालांकि सुबह चंदा वसूली को लेकर ड्यूक व पीजी थ्री के छात्रों के साथ विवाद हुआ था. पीजी थ्री के लड़के चंदा मांग रहे थे तो ड्यूक के लड़कों ने विरोध करते हुए हाथापाई की. उस समय पीजी थ्री के लड़कों की संख्या कम थी, जिससे उन्हें वापस लौटना पड़ा. बाद में वे भी अपने तेवर में आ गए. पूजा की आड़ में हंगामा का आगाज सरस्वती पूजा को लेकर हर साल हंगामा होता है, जिसका आगाज शनिवार को हो गया. हॉस्टल के छात्र हर साल सरस्वती पूजन का आयोजन करते हैं. इसके लिए महीना-दो महीना पहले से ही चंदा की वसूली शुरू हो जाती है और फिर हंगामा भी. इसको लेकर महीनों तक तनावपूर्ण माहौल भी बना रहता है. विश्वविद्यालय प्रशासन भी छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. हॉस्टल का माहौल भी बदला हॉस्टल का माहौल भी बदलने लगा है. कुछ छात्रों ने चंदा वसूली का विरोध किया तो उन्हें साथियों ने ही धमकाना शुरू कर दिया. हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने बताया कि वह जोर-जबरदस्ती चंदा वसूली के पक्ष में नहीं है. जब यह बात साथियों को बताई तो उनका कहना था कि तब तुम आयोजन में भी नहीं रहोगे. यानी दो महीने बाद होने वाली पूजा को लेकर हॉस्टल का माहौल अभी से तनावपूर्ण हो गया है.