नेउरा में एस्सेल लगायेगी शिविर
नेउरा में एस्सेल लगायेगी शिविर मुजफ्फरपुर. मीनापुर के नेउरा बाजार में एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी की ओर से एक दिवसीय उपभोगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में एस्सेल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उपभोक्ताओं के सभी समस्याओं का निवारण पर गंभीरता से विचार कर समाधान किया जायेगा. शिविर में उपभोक्ताओं […]
नेउरा में एस्सेल लगायेगी शिविर मुजफ्फरपुर. मीनापुर के नेउरा बाजार में एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी की ओर से एक दिवसीय उपभोगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में एस्सेल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. उपभोक्ताओं के सभी समस्याओं का निवारण पर गंभीरता से विचार कर समाधान किया जायेगा. शिविर में उपभोक्ताओं से भाग लेने की अपील की गयी है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जायेगी.दो फीडरों से बाधित रहेगी बिजली आपूर्तिमुजफ्फरपुर. इरकॉन के काम के कारण शहर के लोगों को दो फीडर से रविवार को बिजली नहीं मिलेगी. एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 11 केवीए भगवानपुर व पताही फीडर से सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.