एइएस से बच्चे की मौत, एक नया मरीज भरती
मुजफ्फरपुर: एइएस से पीड़ित एक बालक की मौत मंगलवार को एसकेएमसीएच में हो गयी. वहीं, एक और नये मरीज को भरती किया गया. मृत बालक बेतिया जिले के रामनगर थाना के चौपार गांव निवासी शेषनाथ का तीन वर्षीय पुत्र सुमन कुमार बताया गया है. इसे सोमवार की शाम चमकी व तेज बुखार के बाद इलाज […]
मुजफ्फरपुर: एइएस से पीड़ित एक बालक की मौत मंगलवार को एसकेएमसीएच में हो गयी. वहीं, एक और नये मरीज को भरती किया गया. मृत बालक बेतिया जिले के रामनगर थाना के चौपार गांव निवासी शेषनाथ का तीन वर्षीय पुत्र सुमन कुमार बताया गया है.
इसे सोमवार की शाम चमकी व तेज बुखार के बाद इलाज के लिए पीआइसीयू वार्ड में भरती कराया गया था. उधर, औराई प्रखंड के चैनपुर गांव के गुड्डू राम की छह वर्षीय पुत्री काजल कुमारी को तेज बुखार व चमकी आने पर भरती कराया गया. सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि इसके पूर्व भी दो बच्चों की मौत हो गयी थी. आज फिर मेडिकल में एक बालक सुमन की मौत हुई है.
चूहे पर होगा शोध
मुशहरी प्रखंड की झपहां, मानिका व गंगापुर गांव में एनटीडीसी की टीम ने चूहा पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया है. टीम के नेतृत्व कर रहे डॉ राम सिंह ने बताया कि बच्चों में एइएस के वायरस चूहा से तो नहीं पनप रहे हैं. इसको लेकर अब चूहा पर शोध किया जायेगा. क्या यह बीमारी वायरस से पनप रही है. सीएस डॉ ज्ञान भूषण ने बताया कि इस पर शोध किया जा रहा है. साथ ही बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ताकि लोगों को हर संभव मदद मिल सके.
मुशहरी प्रतिनिधि के अनुसार पीएचसी पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि टीम ने गंगापुर गांव के राजेंद्र महतो व जगन्नाथ महतो के घर से चार चूहा पकड़ा है. इस पर शोध करके बीमारियों का पता लगाया जायेगा. बताते हैं कि लगातार बढ़ रही गरमी से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी बीमारी को लेकर आशंकित है. साथ ही बीमारी को पता लगाने के लिए वायरस की खोज किया जा रहा है.