प्रशांत होंडा ने निकाला रोड शो
प्रशांत होंडा ने निकाला रोड शोविज्ञापन की खबरलोगों को बतायी गयी होंडा बाइक की विशेषतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लेनिन चौक स्थित प्रशांत होंडा ने शनिवार को रोड शाे का आयोजन किया. शो का उद्घाटन प्रशांत होंडा के संस्थापक कमांडर शशांक शेखर ने हरी झंडी दिखा कर की. यह शो लेनिन चौक से होते हुए गोबरसही, लदौरा, […]
प्रशांत होंडा ने निकाला रोड शोविज्ञापन की खबरलोगों को बतायी गयी होंडा बाइक की विशेषतावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लेनिन चौक स्थित प्रशांत होंडा ने शनिवार को रोड शाे का आयोजन किया. शो का उद्घाटन प्रशांत होंडा के संस्थापक कमांडर शशांक शेखर ने हरी झंडी दिखा कर की. यह शो लेनिन चौक से होते हुए गोबरसही, लदौरा, सुमेरा, सकरी सरैया, तुर्की, रामचंद्रा पुरुषोत्तमपुर व माधोपुर सुस्ता होते हुए वापस एजेंसी लौटा. रोड शो के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी, प्रशांत होंडा की विशेषता व ग्राहकों की संतुष्टि के बारे में बताया गया. रोड शो में लीवो व सीबी शाइन एसपी बाइक ग्राहकों का आकर्षण रहा. शो के दौरान पार्श्वगायक वागीश भारद्वाज वाद्य यंत्रों के साथ गीतों की प्रस्तुति करते हुए चल रहे थे. इस मौके पर प्रशांत होंडा के महाप्रबंधक कुमार नीतेश, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, ऋषि, प्रीतम व दीपेश मुख्य रूप से मौजूद थे.