दल्लिी एनसीआर में घर दिलायेगा प्रोमोजोन मीडिया

दिल्ली एनसीआर में घर दिलायेगा प्रोमोजोन मीडियाफोटो : माधववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिल्ली स्थित एनसीआर में घर खरीदने वालों के लिए शनिवार को प्रोमोजोन मीडिया की ओर से रामदयालु स्थित होटल अतिथि में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर निदेशक विकास वालिया ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य किराये के मकान में रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:15 PM

दिल्ली एनसीआर में घर दिलायेगा प्रोमोजोन मीडियाफोटो : माधववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिल्ली स्थित एनसीआर में घर खरीदने वालों के लिए शनिवार को प्रोमोजोन मीडिया की ओर से रामदयालु स्थित होटल अतिथि में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर निदेशक विकास वालिया ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य किराये के मकान में रहने वाले उतनी ही रकम बैंक में मासिक जमा कर घर पा सकते हैं. साथ ही प्रोपर्टी में इनवेस्ट करने वालों को भी निवेश के पैसे का वाजिब लाभ मिल सकेगा. संस्स्था के निदेशक अभिषेक शांडिल्य ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य स्स्थानीय डीलर्स को दिल्ली के बिल्डर के साथ जोड़ना है, जिससे निवेशक को वहां घर खरीदने में परेशानी नहीं हो. इस मौके पर एमफॉर आइ मीडिया के निदेशक अनिल चतुर्वेदी, सस्स्था के सहयोगी कुणाल वालिया, शरद गोएल, साहिल ग्रोवर, अभिषेक सिंह, रोहित बत्रा, दिवाकर झा सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version