सकरा में एमडीएम खाने से चार बच्चे बीमार

सकरा में एमडीएम खाने से चार बच्चे बीमार सकरा. प्रखंड के पैगंबरपुर गांव के मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम खाने के बाद स्कूल के चार बच्चे बीमार हो गए. इसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि एमडीएम में डिटर्जेंट मिला हुआ था. ग्रामीण रसोइया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:05 PM

सकरा में एमडीएम खाने से चार बच्चे बीमार सकरा. प्रखंड के पैगंबरपुर गांव के मध्य विद्यालय में शुक्रवार को एमडीएम खाने के बाद स्कूल के चार बच्चे बीमार हो गए. इसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का आरोप था कि एमडीएम में डिटर्जेंट मिला हुआ था. ग्रामीण रसोइया को हटाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को बच्चों को खाने के लिए छोला व चावल दिया गया था. रसोइया की लापरवाही से छोला में सर्फ डाल दिया. जिससे छोला का रंग लाल हो गया. छात्रों ने इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से की. एचएम ने छात्रों की बात अनसुनी कर दी एवं बच्चों को जबरन खाना खिलाया. खाना खाने के बाद आठवीं कक्षा के छात्र नीतीश कुमार, प्रभाकर कुमार, छठा की छात्रा अफसाना खतुन व प्रभाकर राम की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों को पेट व सिर में दर्ज व उल्टी होने लगा. एचएम ने बच्चों का इलाज करया. साथ ही इस संबंध में परिजनों को नहीं बताने की हिदायत दी. लेकिन बच्चों ने परिजनों को जानकारी दे दी. इस संबंध में संकुल समन्वयक पंकज किशोर ने बताया कि रसोइया पर कार्रवाई होगी. वहीं एचएम नवल राय ने बताया कि सभी छात्र ठीक हैं. सिर्फ चार छात्र बीमार हुए थे. इसमें रसोइया दोषी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version