अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले में 2647 लाभुक
अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले में 2647 लाभुकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअसहाय लोगों के लिए सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत उन्हें प्रत्येक माह दस किलो अनाज (छह किलो गेहूं व चार किलो चावल) दिया जाता है. इसको लेकर जिला के 3454 लाभुकों के लिए सरकार ने अप्रैल से सितंबर माह तक के लिए 207.24 क्विंटल गेहूं व […]
अन्नपूर्णा योजना के तहत जिले में 2647 लाभुकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअसहाय लोगों के लिए सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना के तहत उन्हें प्रत्येक माह दस किलो अनाज (छह किलो गेहूं व चार किलो चावल) दिया जाता है. इसको लेकर जिला के 3454 लाभुकों के लिए सरकार ने अप्रैल से सितंबर माह तक के लिए 207.24 क्विंटल गेहूं व 138.16 क्विंटल चावल का आवंटन किया था. लेकिन कुछ लाभुकों की मृत्यु हो जाने के कारण लाभुकों की संख्या घटकर 2647 हो गयी. ऐसे में लाभुकों के बीच अनाज का वितरण करते हुए 48.42 क्विंटल गेहूं व 32.28 क्विंटल चावल शेष बचा जिसे सरकार को सरेंडर कर दिया गया. इसको लेकर डीएम ने सभी बीएसओ, प्रभारी बीएसओ, एमओ को आदेश दिया की वह योजना के तहत आवंटित अनाज सही लाभुकों को उपलब्ध कराते हुए इसका प्रतिवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध करायें. अनाज वितरण में कोई गड़बड़ी न हो, इसका पूरा ध्यान रखें. इसको लेकर प्रखंडवार लाभुकों व आवंटन का निर्धारण किया जा चुका है.