एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन -प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में शिक्षकों का भुगतान नहीं हुआ तो डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. शनिवार को जिला अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई बैठक में सरकार से वेतनमान मिलने के बाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया. संघ का प्रतिनिधि मंडल डीइओ गणेश दत्त झा से मिलकर समस्याओं पर चर्चा भी किया. राज्य कार्यसमिति के सदस्य अजीत कुमार ने कहा कि जिले में पदस्थापित शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते नियोजित शिक्षकों को चार महीने से वेतन लंबित है. यह चिंता का विषय है. उन्होंने वेतनमान मिलने के बाद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया, जिससे बिहार शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील राज्य के तौर जाना जाए. कहा कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को संघ ने राज्य के शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा है, जिसका शीघ्र ही समाधान हो जाएगा. जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत राय, सैयद अली इमाम, जितेंद्र कुमार यादव, अमल कुमार, नौशाद आलम, मनोज यादव, दिनेश रजक, मोहम्मद गुलाम सरवर, मोहम्मद गुफरान, सुनील कुमार चौधरी आदि थे.
Advertisement
एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन
एक सप्ताह में वेतन नहीं मिला तो आंदोलन -प्रारंभिक शिक्षक संघ ने दी चेतावनी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में शिक्षकों का भुगतान नहीं हुआ तो डीइओ व डीपीओ स्थापना कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे. शनिवार को जिला अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में हुई बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement