होटल में रुका कीमती सामान चुरा चेक ऑउट कर लेते थे

होटल में रुका कीमती सामान चुरा चेक ऑउट कर लेते थेमुजफ्फरपुर. नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. जिसका चोरी का अंदाज ही अलग था. वह पहले होटल में ठहरता था और मौका मिलते ही लाखों का माल लेकर चंपत हो जाता था. पूर्वी चंपारण के पताही का रहने वाला वरुण कुमार होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:55 PM

होटल में रुका कीमती सामान चुरा चेक ऑउट कर लेते थेमुजफ्फरपुर. नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है. जिसका चोरी का अंदाज ही अलग था. वह पहले होटल में ठहरता था और मौका मिलते ही लाखों का माल लेकर चंपत हो जाता था. पूर्वी चंपारण के पताही का रहने वाला वरुण कुमार होटल से सामान लेकर चंपत होने के दौरान शनिवार को नगर थाने के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उससे थाने में पूछताछ कर रही है. उसके पास से पुलिस ने एक बैग बरामद किया है. जिससे कई कीमती सामान बरामद किया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वरुण कुमार मोतिझील स्थित एक होटल में रात को ठहरा था. ठहरने के दौरान ही वह रात में होटल के कमरे में लगे एलसीडी टीवी खोल लिया. एलसीडी खोलने के बाद वह अपने बैग में रख कर शनिवार की सुबह चेक ऑउट कर चलते बना. वरुण होटल में चेक आउट करने के बाद सामने के एक होटल में जाकर ठहर गया. सुबह जब होटल के कमरे में होटल कर्मचारी साफ करने पहुंचा तो एलसीडी नहीं देखा. इसके बाद होटल मैनेजर को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने पर सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी. जिसमें वरुण को एलसीडी खालते देखा गया. उसके बाद होटल मैनेजर ने वरुण की तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान वरुण सामने के होटल में ठहरने की बात सामने आयी. इसके बाद पुलिस को वरुण की करतुत के बारे में जानकारी दी गयी. जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस पहुंच वरुण को हिरासत में लिया और थाने लेकर आ गयी. थाने में वरुण से पूछताछ की गयी और उसके बैग को चेक किया गया तो उसमें एलसीडी बरामद किया गया. इधर वरुण अपने आप को इंजीनियर बताता है और वह एलसीडी खोलने की बात से इनकार करता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version