मंदिर की घंटी अपने आप बजने से लगी भीड़
मंदिर की घंटी अपने आप बजने से लगी भीड़मुजफ्फरपुर . खादी भंडार स्थित कौशलेश्वर नाथ मंदिर में शनिवार की शाम सात बजे अचानक घंटी बजने से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुजारी ऊं झा ने कहा कि सात बजे महावीर मंदिर की घंटी अचानक बजने लगी. जबकि मंदिर बंद था. मंदिर की बाहर जब […]
मंदिर की घंटी अपने आप बजने से लगी भीड़मुजफ्फरपुर . खादी भंडार स्थित कौशलेश्वर नाथ मंदिर में शनिवार की शाम सात बजे अचानक घंटी बजने से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुजारी ऊं झा ने कहा कि सात बजे महावीर मंदिर की घंटी अचानक बजने लगी. जबकि मंदिर बंद था. मंदिर की बाहर जब उन्होंने घंटी की आवाज सुनी तो हैरान रह गये. कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. सात बजे के बाद सभी मंदिर में धंटी बजने का इंतजार करते रहे. लेकिन साढ़ नौ बजे तक घंटी सिर्फ हिलता रहा.