दूसरी महिला से मिलकर पति ने की जान मारने का प्रयास
दूसरी महिला से मिलकर पति ने की जान मारने का प्रयासमुजफ्फरपुर. महिला थाने में सरैया मुहम्मदपुर की रहने वाली सरीता पांडे ने अपने पति सुधीर कुमार पांडे पर जान मारने की प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में सरीता पांडे ने कहा है कि उसके पति सुधीर कुमार पांडे से मिलकर रामवती देवी उसकी हत्या […]
दूसरी महिला से मिलकर पति ने की जान मारने का प्रयासमुजफ्फरपुर. महिला थाने में सरैया मुहम्मदपुर की रहने वाली सरीता पांडे ने अपने पति सुधीर कुमार पांडे पर जान मारने की प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में सरीता पांडे ने कहा है कि उसके पति सुधीर कुमार पांडे से मिलकर रामवती देवी उसकी हत्या कराने की कोशिश की है. सरीता ने बताया कि उसके पति अभी रामवती देवी के साथ ही रह रहे है. उन्होंने रामवती देवी का वोटर आइकार्ड भी बनवा दिया है. जिस वोटर आइकार्ड में भी उसका नाम अपने पति के रुप में दर्ज कराया है. सरीता पे पुलिस को बताया कि अभी भी उसके बोटर आइकार्ड पर उसके पति के रुप में सुधीर पांडे का नाम अंकित है. वाबजूद दूसरी महिला के साथ पति के रुप में फर्जी तरीके से नाम शामिल कर दिया है. महिला थानाध्यक्ष मंजू सिन्हा ने बताया कि मामले की छानबीन कर रही है.