फ्लैट दिलाने के नाम पर नौ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज
फ्लैट दिलाने के नाम पर नौ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची गांव निवासी पुरुषोत्तम पांडेय से पटना में फ्लैट दिलाने के नाम पर पटना के मैनपुरा निवासी कुणाल प्रसाद ने नौ लाख रुपये ठग लिया. इस संबंध में पुरुषोत्तम पांडेय ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी […]
फ्लैट दिलाने के नाम पर नौ लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के अयाची गांव निवासी पुरुषोत्तम पांडेय से पटना में फ्लैट दिलाने के नाम पर पटना के मैनपुरा निवासी कुणाल प्रसाद ने नौ लाख रुपये ठग लिया. इस संबंध में पुरुषोत्तम पांडेय ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में श्री पांडेय ने बताया है कि कुणाल प्रसाद मकान खरीद-बिक्री का काम करता है. उससे उनकी जान-पहचान थी. पटना के बुद्धा कॉलोनी में उन्होंने एक फ्फ्लैट दिखाया, जिसकी 39 लाख रुपये कीमत तय हुई. इस साल फरवरी में कुणाल को नौ लाख रुपये एडवांस दे दिया. उस समय यह तय हुआ कि पूरा पैसा देने के बाद उनको फ्लैट की रजिस्ट्री करा दी जाएगी. जब वे पैसे की व्यवस्था कर रजिस्ट्री कराने के लिए कुणाल से संपर्क किए तो वह टाल-मटोल करने लगा. जुलाई माह में उन्हें कुणाल ने छह लाख व तीन लाख का दो चेक दिया, लेकिन खाते में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया. उसके बाद भी वह पैसे के लिए दबाव डाले. पैसा नहीं मिलने के बाद पुरुषोत्तम पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.