चार दारोगा पर हत्या का केस

मुजफ्फरपुर: 2007 में एमआइटी के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गये तीन युवकों में से एक मनीष कुमार की मां अनिता देवी ने मंगलवार को हत्या का केस सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने तत्कालीन ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र झा, सदर थानाध्यक्ष राजेश शर्मा, सकरा थानाध्यक्ष अतनु दत्ता, सरैया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, सिपाही विजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मुजफ्फरपुर: 2007 में एमआइटी के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गये तीन युवकों में से एक मनीष कुमार की मां अनिता देवी ने मंगलवार को हत्या का केस सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने तत्कालीन ब्रह्नापुरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र झा, सदर थानाध्यक्ष राजेश शर्मा, सकरा थानाध्यक्ष अतनु दत्ता, सरैया थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, सिपाही विजय कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह, चालक कौशल कुमार व चार-पांच अन्य अज्ञात को आरोपित किया है.

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में भेज दिया है. अनिता देवी मूल रूप से समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव की निवासी हैं. वर्तमान में वह काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी दामुचक मोहल्ले में रहती हैं.

उसका आरोप है कि एक दिन उपरोक्त आरोपित उनके पुत्र को मुजफ्फरपुर स्थित आवास से गिरफ्तार करने आये. लोगों के विरोध के कारण गिरफ्तार नहीं कर सके. चार नवंबर 2007 को सभी दिघरा गांव स्थित मेरे आवास पर आये व उसे गिरफ्तार कर साथ लेकर चलने लगे, तो मैंने भी विरोध किया.

वे बोले कि चिंता मत कीजिये, पूछताछ कर जल्द इसे छोड़ देंगे. सुबह समाचार पत्रों व टीवी चैनलों से जानकारी मिली कि एमआइटी कॉलेज के पास पुलिस मुठभेड़ में मनीष रंजन उर्फ मनीष शर्मा, मुकुल ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह उर्फ दारा सिंह मारे गये. जब वहां पहुंची तो तीन शव पड़े थे. मैंने अपने पुत्र मनीष को पहचाना. देखने से लग रहा था कि अन्यत्र हत्या कर शव यहां लाकर रखा गया है. गोली सीने में मारी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version