सत्यनारायण अपहरण कांड में जेल गया था संतोष -16 नवंबर से है गायब, परिजन कर रहे तलाश मुजफ्फरपुर. स्कूल संचालक सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में ब्रह्मपुरा थाना के झिटकहिया निवासी संतोष जेल गया था. करीब 11 माह बाद वह 27 अक्तूबर को जेल से बाहर निकला था. 16 नवंबर से ही वह लापता है. संतोष की मां कौशल्या देवी के गुहार पर एसएसपी रंजीत मिश्र ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को मामले में जांच का आदेश दिया है. हालांकि कौशल्या ने पुलिस पर ही अपने पुत्र को उठाकर ले जाने की आशंका जाहिर की. पुलिस सूत्रों के अनुसार संतोष ठाकुर स्कूल संचालक के अपहरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले पवन भगत का शागिर्द है. इस मामले में उसे जेल भेजा गया था. हालांकि पुलिस उसी के गिरोह के सदस्यों पर ही उसे गायब करने की आशंका जाहिर कर रही है.
सत्यनारायण अपहरण कांड में जेल गया था संतोष
सत्यनारायण अपहरण कांड में जेल गया था संतोष -16 नवंबर से है गायब, परिजन कर रहे तलाश मुजफ्फरपुर. स्कूल संचालक सत्यनारायण प्रसाद अपहरण कांड में ब्रह्मपुरा थाना के झिटकहिया निवासी संतोष जेल गया था. करीब 11 माह बाद वह 27 अक्तूबर को जेल से बाहर निकला था. 16 नवंबर से ही वह लापता है. संतोष […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है