सीआरपीएफ जवान का बैग चोरी करते दो धराये
सीआरपीएफ जवान का बैग चोरी करते दो धरायेमुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन से आ रहे सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार का बैग चोरी करते आकाश कुमार व मंटू कुमार को पकड़ यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में दोनों को जीआरपी के हवाले किया गया. जहां से जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया. […]
सीआरपीएफ जवान का बैग चोरी करते दो धरायेमुजफ्फरपुर. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन से आ रहे सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार का बैग चोरी करते आकाश कुमार व मंटू कुमार को पकड़ यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में दोनों को जीआरपी के हवाले किया गया. जहां से जीआरपी ने उसे जेल भेज दिया. सीआरपीएफ जवान राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आ रहा था. इसी बीच जंकशन पर उतरने के दौरान आकाश कुमार व मंटू समेत चार अन्य लोग बैग लेकर चलते बना. राजेश कुमार की नजर जब पड़ी तो उसने दौर कर बैग ले जाते आकाश कुमार व मंटू को पकड़ लिया. दोनों को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई करने लगा. इस दौरान जंकशन पर खड़े यात्री भी पिटाई करने लगे. पिटाई करने के बाद सभी दोनों को पकड़ जीआपी के हवाले कर दिया. पकड़े गये दोनों चोर अहियापुर के रहने वाले बताये गये हैं.