वज्ञिापन विभाग से मिली खबर-
विज्ञापन विभाग से मिली खबर- बच्चों ने विज्ञान के मॉडल दिखाकर मन मोहा -आरपीएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरपीएस पब्लिक स्कूल-झपहां में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल दिखाकर मन मोह लिया. मेहमानों के साथ ही विद्यालय परिवार व […]
विज्ञापन विभाग से मिली खबर- बच्चों ने विज्ञान के मॉडल दिखाकर मन मोहा -आरपीएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन फोटो:: दीपक संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरपीएस पब्लिक स्कूल-झपहां में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल दिखाकर मन मोह लिया. मेहमानों के साथ ही विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने बच्चों की सराहना करते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया. बच्चों की प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान था, तो साथ में उनकी सकारात्मक सोच पर खुशी का इजहार भी किया.प्रदर्शनी में नर्सरी से 12वीं वर्ग तक के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित तरह-तरह के मॉडल, जैसे-जल विद्युत परियोजना, स्मार्ट सिटी, सोलर कुकर, ग्रीन हाउस, आण्विक विद्युत परियोजना एवं लंबवत उद्यान का निर्माण करके अपने हुनर का परिचय दिया. प्रदर्शनी में बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे. सबने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का लुत्फ लिया. वर्ग दशम के छात्र अभिषेक रंजन, कुंदन व काजल कौशिक ने जल विद्युत परियोजना का निर्माण करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वर्ग नवम से रुपेश, सुशांत, शिवानी व शिखा कौशिक ने इलेक्ट्रोलाइसिस का मॉडल बनाकर यह साबित कर दिया कि लड़कियां किसी से कम नहीं है. वर्ग अष्टम से हर्ष सिंह, कल्पना, विवेक व रौशन ने आण्विक संयत्र रचना करके अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार, उप निदेशक संतोष कुमार, शैक्षणिक निदेशक मोहम्मद आफताब आलम, शैक्षणिक प्रधान मनोज कुमार, प्रधान शिक्षिका माधुरी व सभी शिक्षक प्रदर्शनी में मौजूद थे.