एलसीएमएस करेगा स्पेलिंग कंपीटीशनमुजफ्फरपुर. एलसीएमएस अगले वर्ष जनवरी में स्पेलिंग कंपीटीशन का आयोजन करेगा. इसके लिए स्कूलों में कैपनिंग किया जा रहा है. प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. इसमें प्रथम आने वाले छात्रों को लैपटॉप, द्वितीय को एलइडी व तृतीय को फोन दिया जायेगा. यह जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक राज सिन्हा ने अंडी गोला स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस मौके पर एआर इवेंट के अमितेश राज, रोशन कर्ण व जेनीफर मौजूद थे.
एलसीएमएस करेगा स्पेलिंग कंपीटीशन
एलसीएमएस करेगा स्पेलिंग कंपीटीशनमुजफ्फरपुर. एलसीएमएस अगले वर्ष जनवरी में स्पेलिंग कंपीटीशन का आयोजन करेगा. इसके लिए स्कूलों में कैपनिंग किया जा रहा है. प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. इसमें प्रथम आने वाले छात्रों को लैपटॉप, द्वितीय को एलइडी व तृतीय को फोन दिया जायेगा. यह जानकारी प्रतियोगिता के संयोजक राज सिन्हा ने अंडी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है