बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष बने दुर्गापद दासफोटो दीपकहरिसभा स्कूल में आमसभा कर वर्ष 15-17 के लिए हुआ चुनाववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . बिहार बंगाली समिति ने रविवार को हरिसभा स्कूल में सभा कर वर्ष 15-17 सत्र के लिए नयी कमेटी गठित की. सबसे पहले सचिव राणा कर्मकार ने कमेटी के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. उसके बाद सर्वसम्मति से नयी कमेटी बनायी गयी, जिसमें दुर्गापद दास अध्यक्ष, मनीषा दत्ता, अजय कुमार पालित, रमेश चटर्जी व चंद्रनाथ गांगुली उपाध्यक्ष, राणा कर्मकार सचिव, माला बोस, कल्याणी गुप्ता, आशीष चटर्जी, मृणाल कांति सिन्हा, असीम सिन्हा व नारायण सिकदार संयुक्त सचिव, अभिजीत डे, पियाली चटर्जी, तपन बसाक, समर राय, संजीव बर्मण व कौशल राय सह सचिव, सुब्रत कुमार सिन्हा खजांची चुने गये. साथ ही गोविंदा चौधरी, डॉ देवेंद्र कुमार दास, श्रीला बोस, प्रो समर नाथ चटर्जी, तपन डे, शुभाशीष बोस, झूमा दास, श्याम सुंदर राय, शिखा मजूमदार व अशोक कुमा राय को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया. चुनाव के बाद सचिव राणा कर्मकार ने कहा कि बिहार बंगाली समिति का मुख्य कार्य अपनी संस्कृति की रक्षा करना है. भाषा साहित्य के अलावा सांस्कृतिक पहचान को कायम रखने के लिए हमलोग कार्य करते हैं.
बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष बने दुर्गापद दास
बिहार बंगाली समिति के अध्यक्ष बने दुर्गापद दासफोटो दीपकहरिसभा स्कूल में आमसभा कर वर्ष 15-17 के लिए हुआ चुनाववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . बिहार बंगाली समिति ने रविवार को हरिसभा स्कूल में सभा कर वर्ष 15-17 सत्र के लिए नयी कमेटी गठित की. सबसे पहले सचिव राणा कर्मकार ने कमेटी के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है