22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन होते हुए भी लंबित है शक्षिकों का वेतन

आवंटन होते हुए भी लंबित है शिक्षकों का वेतन -बिहार प्रगतिशील प्राशिकसं ने जताई नाराजगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों के वेतन मद में आवंटन होते हुए भी शिक्षकों का चार महीने का वेतन लंबित है. इसको लेकर बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ ने नाराजगी जताई है. रविवार को संघ की बैठक खुदीराम बोस […]

आवंटन होते हुए भी लंबित है शिक्षकों का वेतन -बिहार प्रगतिशील प्राशिकसं ने जताई नाराजगी संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों के वेतन मद में आवंटन होते हुए भी शिक्षकों का चार महीने का वेतन लंबित है. इसको लेकर बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ ने नाराजगी जताई है. रविवार को संघ की बैठक खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर हुई, जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही तय किया गया है कि संघ के प्रतिनिधि शिक्षकों की समस्या व विभाग की लापरवाही को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर अवगत कराएंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शंकर पंडित ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही शिक्षक आज भुखमरी के कगार पर है. जिले में आवंटन रहते हुए भी चार से पांच माह का वेतन बकाया है. यदि एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होता है तो संघ जिलाधिकारी के समक्ष बेमियादी अनशन करने को मजबूर होगा. बिहार प्रगतिशील प्राथमिक शिक्षक कल्याण संघ के राज्य उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि मीनापुर बीआरसी में कागजात जलाए जाने के मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग सरकार से की जाएगी, ताकि दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई हो सके. संघ के राज्य अध्यक्ष विनय कुमार विपिन ने कहा कि शिक्षकों को वेतनमान मिलने में हो रहे विलंब एवं शिक्षकों की समस्याओं को शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मिलकर दूर कराने का प्रयास करेंगे. बैठक को पुष्पा रानी, गुलाम आजाद, राकेश कुमार, शिवशंकर महतो, कैलाश रजक, रंगीत कुमार, रवि कुमार, उदय शंकर प्रसाद, श्याम लाल साह, अंशु प्रिया, अंजलि कुमारी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें