कण-कण में व्याप्त हैं श्रीकृष्ण

कण-कण में व्याप्त हैं श्रीकृष्णकांटी. श्रीकृष्ण जगत के स्वामी हैं. कण-कण में उनका वास है, श्रीकृष्ण के नाम मात्र से ही जीवन के हर एक कष्ट का निवारण हो जाता है. उक्त बातें सोमवार को वृंदावन के संत सुमन जी महाराज ने कही. वे बहादुरपुर मठ परिसर में चल रहे विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 9:04 PM

कण-कण में व्याप्त हैं श्रीकृष्णकांटी. श्रीकृष्ण जगत के स्वामी हैं. कण-कण में उनका वास है, श्रीकृष्ण के नाम मात्र से ही जीवन के हर एक कष्ट का निवारण हो जाता है. उक्त बातें सोमवार को वृंदावन के संत सुमन जी महाराज ने कही. वे बहादुरपुर मठ परिसर में चल रहे विष्णु महायज्ञ के सातवें दिन कथावाचन कर रहे थे. उन्होंने कहा की कृष्ण भक्ति से जन्म जन्मांतर का पूण्य प्राप्त होता है. जिस भक्त को भागवत कथा श्रवण का सुअवसर मिलता है उनका जीवन धन्य हो जाता है. कथावाचक ने श्रीमद‍्भागवत के कई अन्य प्रसंग भी सुनाये. इधर यज्ञ के अवसर पर वृंदावन के कलाकारों की रासलीला का आनंद लोगों ने उठाया. यज्ञ परिसर में दिनभर भीड़ लगी रही. यज्ञ मंडप की परिक्रमा का सिलसिला चलता रहा. यज्ञ संचालन में महंथ युगल किशोर दास, कृष्ण कुमार, रामेश्वर रजक, विश्वनाथ रजक, सुरेंद्र कुमार, योगेंद्र दास आदि सक्रिय रहे.

Next Article

Exit mobile version