… आग कैसे लगी फिजाओं में वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नटवर साहित्य परिषद् की ओर से रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर कवियों ने जीवन व जगत से जुड़ी रचनाओं का पाठ कर लोगों की तालियां बटोरी. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने आज दहशत है फिजाओं में, आग कैसे लगी फिजाओं में सुना कर लोगों की सराहना बटोरी. अध्यक्षता कर रहे डॉ विजय शंकर मिश्र ने भी पत्थर से बात करें, पिघले फरियाद करें सुना कर लोगों का दिल जीत लिया. इस मौके पर रणवीर अभिमन्यु, नागेंद्र नाथ ओझा, रमेश कुमार मिश्र प्रेमी, डॉ सिबगतुल्लाह हमीदी, रंजीत पटेल सहित कई लोगों ने रचनाएं सुनायी.
... आग कैसे लगी फिजाओं में
… आग कैसे लगी फिजाओं में वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. नटवर साहित्य परिषद् की ओर से रविवार को नवयुवक समिति ट्रस्ट में कवि गोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर कवियों ने जीवन व जगत से जुड़ी रचनाओं का पाठ कर लोगों की तालियां बटोरी. नर्मदेश्वर प्रसाद चौधरी ने आज दहशत है फिजाओं में, आग कैसे […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है