रोहतास की घटना से मानवता शर्मसार : नर्भिया सेना
रोहतास की घटना से मानवता शर्मसार : निर्भया सेनामुजफ्फरपुर. निर्भया सेना की बैठक आनंदपुरी बीबीगंज स्थित कार्यालय पर आरती सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रोहतास जिले के काराकाट एवं राजपुर में हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया़ सेना की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि रोहतास की घटना से […]
रोहतास की घटना से मानवता शर्मसार : निर्भया सेनामुजफ्फरपुर. निर्भया सेना की बैठक आनंदपुरी बीबीगंज स्थित कार्यालय पर आरती सिंह की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने रोहतास जिले के काराकाट एवं राजपुर में हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया़ सेना की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि रोहतास की घटना से मानवता शर्मसार हुई है़ महिलाओं के सम्मान को चोट पहुंचाने वाली इस घटना के दोषियों को सख्त सजा देनी होगी़ उन्होंने कहा कि सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा बाबा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द ही मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा़