कपरपुरा में होगी जीआरपी की तैनाती : एसपी
कपरपुरा में होगी जीआरपी की तैनाती : एसपीमुजफ्फरपुर. कपरपुरा में आरपीएफ जवान रामकृष्ण राम की पिटाई के बाद रेल एसपी एएन झा कपरपुरा में जीआरपी तैनात करेंगे. इसके लिए रेल एसपी ने रूप रेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. रेल एसपी एएन झा ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी दोनों मिल कर कपरपुरा स्टेशन […]
कपरपुरा में होगी जीआरपी की तैनाती : एसपीमुजफ्फरपुर. कपरपुरा में आरपीएफ जवान रामकृष्ण राम की पिटाई के बाद रेल एसपी एएन झा कपरपुरा में जीआरपी तैनात करेंगे. इसके लिए रेल एसपी ने रूप रेखा तैयार करनी शुरू कर दी है. रेल एसपी एएन झा ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी दोनों मिल कर कपरपुरा स्टेशन पर काम करेंगे. रेलएसपी भी मानते हैं कि स्टेशन होकर कोयला का रैक जाने को लेकर अस्माजिक तत्वों का जमावड़ा हुआ करता है. लाइन नंबर तीन पर खड़ी गाड़ी से कोयला चोरी होने से रोके जाने पर जवान पर हमला किया जाता है. उन्होंने कहा कि जीआरपी की तैनाती के लिए विभाग को प्रोप्रोजल बना भेजी जायेगी. जिसके बाद बैरक व चौकी बनायी जायेगी. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए जीआरपी छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम बना कपरपुरा, कांटी, मोतिपुर आदि क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. जवान रामकृष्ण राम के बताये हुलिया के निशानदेही पर कुछ युवकों को कांटी से हिरासत में भी लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हमला करने वाले एक भी युवक अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आये है.