9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवदासपुर में जल्द जलेगी बिजली

मुजफ्फरपुर: 35 वर्ष से बिजली के नाम पर पोल व तार को निहार रहे कटरा के शिवदासपुर निवासियों को होली से पहले बिजली पहुंच जायेगी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद गुरुवार को एस्सेल के उच्च अधिकारियों की टीम ग्रामीणों की सुध लेने शिवदासपुर पहुंचे. इनलोगों के गांव में पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की […]

मुजफ्फरपुर: 35 वर्ष से बिजली के नाम पर पोल व तार को निहार रहे कटरा के शिवदासपुर निवासियों को होली से पहले बिजली पहुंच जायेगी. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद गुरुवार को एस्सेल के उच्च अधिकारियों की टीम ग्रामीणों की सुध लेने शिवदासपुर पहुंचे. इनलोगों के गांव में पहुंचते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ इनके सामने जुट गई.

गांव के मुखिया एवं बड़े बुजुर्गो ने कहा कि पहली बार उनकी शिकायत सुनने अधिकारी गांव आये है. अब तक एक दर्जन से अधिक बार कटरा से लेकर मुजफ्फरपुर तक हमलोग बिजली के लिए गुहार लगा चुके है. लेकिन समस्या हल करने की बात तो दूर विभाग के अधिकारियों ने इस ओर पलटकर देखना उचित नहीं समझा. वहीं ग्रामीणों ने होली से पहले बिजली चालू करने की मांग एस्सेल के अधिकारियों के समक्ष रखी. इस पर गांव में बिजली की स्थिति देखने गये एस्सेल के वरीय अधिकारी अभिषेक चंद्रा, एसकेएमसीएच के एरिया मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दो तीन के अंदर बिजली के खंभों को लगाने के लिए स्थल की जांच शुरू की जायेगी.

हमलोगों की कोशिश होगी की होली से पहले ही बिजली जल जाये. गायघाट की तरफ से भी लाइन चालू करने का विकल्प ढूढ़ा जा रहा है. इस काम में थोड़ा वक्त इसलिए लगेगा क्योंकि यहां बहुत दूर से बिजली लानी है. इतना ही गांव में ट्रांसमिशन लाइन का पूरा इंफ्रास्ट्रर पूरी तरह ध्वस्त है. यहां हमलोगों को ऐसे काम करना है जैसे कि हम किसी ऐसे गांव में काम कर रहे है जहां पूरी तरह बिजली के नये इंफ्रास्ट्रर को तैयार करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें