तीन घंटे में 30 हजार बोरा बिका नमक

मुजफ्फरपुर: नमक के आउट ऑफ स्टॉक होने की अफवाह के कारण गुरुवार को शहर में नमक की लूट मच गयी. दुकानदारों ने भी स्थिति को देखते हुए मनमाने दर पर नमक बेचा. आलम यह था कि 10 रुपये किलो का नमक 100 रुपये किलो तक बिका. सुबह नौ बजने के साथ ही लोग खरीदारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:24 AM

मुजफ्फरपुर: नमक के आउट ऑफ स्टॉक होने की अफवाह के कारण गुरुवार को शहर में नमक की लूट मच गयी. दुकानदारों ने भी स्थिति को देखते हुए मनमाने दर पर नमक बेचा. आलम यह था कि 10 रुपये किलो का नमक 100 रुपये किलो तक बिका. सुबह नौ बजने के साथ ही लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े. साढ़े 12 बजे तक स्थिति यह हो गयी कि ग्राहकों को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. इस बीच विक्रेताओं की चांदी रही. दुकानदारों ने नमक के नाम पर लोगों का खूब दोहन किया. वे जितनी कीमत बताते, लोग उसी दर पर खरीदने के लिए तैयार थे.

इसकी जानकारी मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ कालाबाजारी को नियंत्रित करने पहुंचे. गोला रोड में नमक के होलसेल व्यापारियों से दर के बाबत पूछा. फिर नियंत्रित ढंग से बिक्री करायी. मुशहरी सीओ नृपेंद्र भूषण ने भी अंडी गोला में नमक की नियंत्रित ढंग से बिक्री की. व्यवसायी राजकुमार ने कहा कि उनके पास 200 से 700 रुपये तक के 25 किलो के बैग हैं. वह निर्धारित दर पर ही नमक बेच रहे हैं. अधिकारियों ने निर्धारित दर पर नमक बेचने की ताकीद की. साथ ही किसी को अधिक मात्र में नमक नहीं देने की बात कही.

बाजार में 90 हजार टन नमक उपलब्ध : होलसेल विक्रेताओं का कहना था कि बाजार में नमक की कमी नहीं है. लेकिन लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े हैं. लोग जितना मांग रहे हैं, हम उतना नमक उन्हें दे रहे हैं. विक्रेता राजकुमार ने कहा कि बाजार में 90 हजार टन नमक है. नमक के आउट ऑफ स्टॉक होने की कोई संभावना नहीं है. लोगों में भ्रम है कि नमक समाप्त हो जायेगा. खरीदारी करने आये लोग कुछ सुनने के लिए भी तैयार नहीं हैं.

ग्राहकों की लगी थी पंक्तियां : नमक की खरीदारी के लिए अंडीगोला, गोला रोड, दुर्गास्थान रोड, सरैयागंज सहित कई स्थानों पर लोगों ने पंक्तियां बनायी. आलम यह था कि महीने में तीन किलो नमक खरीदने वाला व्यक्ति पांच बोरा नमक खरीद रहा था. मनचाहे दर पर बिक्री के कारण होलसेल दुकानों पर खुदरा व्यवसायियों की भी भीड़ लगी थी. सुबह से लेकर दोपहर तक बाजार से 30 हजार बोरा नमक की बिक्री हो गयी. सिर्फ गोला बाजार से ही 10 हजार बोरा नमक बेचा गया. यह सिलसिला रात तक चला. लोग रिक्शा लेकर आते व चार से पांच बोरा नमक रखवा लेते. कई विक्रेताओं ने तो फोन कर सैकड़ों बोरा ऑर्डर बुक कराया.

कई जगहों पर आउट ऑफ स्टॉक रहा नमक : शहर में कई जगहों पर नमक आउट ऑफ स्टॉक रहा. जीरो माइल में 50 रुपये किलो तक में नमक नहीं मिला. जबकि दोपहर के बाद अंडीगोला बाजार, जेल रोड समेत कई स्थानों पर नमक नहीं मिल रहा था.

Next Article

Exit mobile version