छह फीडरों से आज नहीं मिलेगी बिजली

छह फीडरों से आज नहीं मिलेगी बिजली मुजफ्फरपुर. छह फीडर से उपभोक्ताओं को मंगलवार को बिजली नहीं मिलेगी. कई स्थानों पर काम के कारण फीडर को शट डाउन में रखा गया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो सकती है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:48 PM

छह फीडरों से आज नहीं मिलेगी बिजली मुजफ्फरपुर. छह फीडर से उपभोक्ताओं को मंगलवार को बिजली नहीं मिलेगी. कई स्थानों पर काम के कारण फीडर को शट डाउन में रखा गया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो सकती है. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 11 केवीए जीरोमाइल (खबड़ा) फीडर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा. एलटी एबी केबल के काम के कारण 11 केवीए जीरोमाइल (एसकेएमसीएच ) फीडर 11 बजे से एक बजे तक बंद रहेगा. कंपनी के प्रोजेक्ट के काम के कारण 11 केवीए टीवी सेंटर, 11 केवीए काली मंदिर ,11 केवीए सिकंदरपुर फीडर दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बंद रहेगा. इरकॉन के काम के कारण कल 11 केवीए भगवानपुर और पताही फीडर दिन के 10.30 से 2.30 तक बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version