कपरपुरा में हुई जीआरपी की तैनाती

कपरपुरा में हुई जीआरपी की तैनाती आरपीएफ जवान के साथ असामाजिक तत्वों ने की थी मारपीट संवाददाता, मुजफ्फरपुरकपरपुरा स्टेशन पर आरपीएफ जवान रामकृष्ण राम के साथ छह युवकों द्वारा मारपीट किये जाने के बाद रेल एसपी एएन झा ने सोमवार से जीआरपी की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही पहले से तैनात दो आरपीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:04 PM

कपरपुरा में हुई जीआरपी की तैनाती आरपीएफ जवान के साथ असामाजिक तत्वों ने की थी मारपीट संवाददाता, मुजफ्फरपुरकपरपुरा स्टेशन पर आरपीएफ जवान रामकृष्ण राम के साथ छह युवकों द्वारा मारपीट किये जाने के बाद रेल एसपी एएन झा ने सोमवार से जीआरपी की तैनाती कर दी है. इसके साथ ही पहले से तैनात दो आरपीएफ जवान के अलावा दो और आरपीएफ जवान को तैनात किया गया है. जिसमें एक एसआइ भी रहेंगे. रेल एसपी ने कहा कि कपरपुरा स्टेशन पर रात्रि में जीआरपी व आरपीएफ मिलाकर कुल छह जवान व एक एसआइ रहेंगे. यह जवान रात्रि के ट्रेनों में जांच करेंगे और संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे. रेल एसपी ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी दोनों मिल कर करेंगे तो इस तरह के हमले से बचा जा सकता है. रेलएसपी भी मानते है कि स्टेशन होकर कोयला का रैक जाने को लेकर असामाजिक तत्वों का वहां जमावड़ा हुआ करता है. लाइन नंबर तीन पर खड़े गाड़ी से कोयला चोरी होने से रोके जाने पर जवान पर हमला किया जाता है. यह था मामला कपरपुरा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान राम कृष्ण राम को शनिवार की रात छह बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद घायल अवस्था में पड़े जवान को बैरक के जवान दीपक कुमार व एएसआइ अशोक यादव ने ब्रहपुरा स्थित प्रसाद अस्पताल में भरती कराया. घायल जवान राम कृष्ण राम के बयान पर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कपरपुरा स्टेशन पर आने वाले पिंटू सिंह को नामजद व पांच अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तारी के लिये छापेमारी आरपीएफ जवान पर हमला बोले जाने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिये जीआरपी छापेमारी शुरू कर दी है. छापेमारी के लिये टीम तैयार कर कपरपुरा, कांटी, मोतीपुर आदि क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है. जवान रामकृष्ण राम के बताये हुलिया के निशान देही पर कुछ युवकों को कांटी से हिरासत में भी लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि हमला करने वाले एक भी युवक अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आये है.

Next Article

Exit mobile version