कम मरीज देखने वाले डॉक्टरों के वेतन पर रोक

कम मरीज देखने वाले डॉक्टरों के वेतन पर रोकडीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठकअसंतोषजनक जवाब पर औराई व बंदरा के पीएचसी प्रभारियों के वेतन पर रोकबैठक से अनुपस्थित रहने पर सरैया के प्रभारी का कटा एक दिन का वेतनस्वास्थ्य सेवा की दयनीय स्थिति पर मुशहरी स्वास्थ्य प्रबंधक का कटा आधा वेतनवरीय संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:53 PM

कम मरीज देखने वाले डॉक्टरों के वेतन पर रोकडीएम ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठकअसंतोषजनक जवाब पर औराई व बंदरा के पीएचसी प्रभारियों के वेतन पर रोकबैठक से अनुपस्थित रहने पर सरैया के प्रभारी का कटा एक दिन का वेतनस्वास्थ्य सेवा की दयनीय स्थिति पर मुशहरी स्वास्थ्य प्रबंधक का कटा आधा वेतनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसरकारी अस्पतालों में लक्ष्य से कम मरीजों को देखने वाले डॉक्टरों के वेतन पर रोक लगेगी. यह निर्देश डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सोमवार को समाहरणालय में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में दिया. नवंबर में मरीजों के आगमन के प्रतिशत को देखते हुए उन्होंने सीएस को कहा कि ऐसे डॉक्टरों की पहचान कर उनके वेतन पर रोक लगाये, जिन्होंने लक्ष्य से कम ओपीडी व वार्ड में भरती मरीजों को देखा हो. समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रखंडवार महिला स्वास्थ्य सेवा के तहत दी जाने वाली सुविधाओं का ब्योरा लिया. प्रसव पूर्व गर्भवती महिला की जांच में उदासीनता को देखते हुए उन्होंने औराई व बंदरा के प्रभारी चिकित्सा से जवाब तलब किया. असंतोष जवाब पर उन्होंने दोनों पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी. उन्होंने सीएस को कहा कि वे प्रभारियों के साथ बैठक कर समस्या समाधान करें. दयनीय प्रदर्शन पर उन्होंने मुशहरी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की आधी वेतन कटौती व स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण सरैया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश दिया. उन्होंने सभी पीएचसी प्रभारियों को एएनएम व आशा के साथ बैठक कर उनकी गुणवत्ता सुधारने को कहा. समीक्षा के दौरान आयरन फॉलिक एसिड के टैबलेट का वितरण, टीटी वन, टीटी टू, बूस्टर, बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, डीपीटी व मिजिल्स सहित अन्य टीकाकरण की समीक्षा की. एक सप्ताह के अंदर करे आशा का भुगतानडीएम ने सीएस को एक सप्ताह के अंदर सभी आशा का भुगतान करने को कहा. परिवार नियोजन कार्यक्रम व संस्स्थागत प्रसव कार्यक्रम में गायघाट के अंसतोष जनक प्रगति व आशा का भुगतान लंबित होने के कारण गायघाट के बीसीएम का वेतन भुगतान प्रगति करने तक रोक दिया गया. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया. रेफरल यूनिट में ब्लड बैँकों की स्थापना डीएम ने सभी रेफरल यूनिट में ब्लड बैंकों की स्थापना करने का निर्देश दिया. साथ ही आरकेएस के तहत प्राप्त आवंटन का उपयोग आइपीडी व ओपीडी के लिए दवा खरीद में करने को कहा. जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत उन्होंने संस्स्थागत प्रसव कराने वाली महिलाओं एवं बच्चों को सभी प्रकार के टीकाकरण के बाद ही अस्पताल से जाने देने के लिए कहा गया. साथ ही अस्पताल छोड़ने से पहले उनका भुगतान कर देने को कहा. इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक की लापरवाही को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी. काम नहीं करने वाली एजेंसी को हटायेडीएम ने कहा कि आउटसोर्सिंग के तहत पीएचसी सहित अस्पताल में चल रही एजेंसी के चिकित्सीय व गैर चिकित्सीय कार्यों की जांच करें. यदि वे ठीक काम नहीं कर रहे हों तो उन्हें हटाने के लिए प्रतिवेदित करें. उन्होंने जीबीएसवाई के तहत पंजीकृत नामों की जांच करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इस पर निगरानी रखें ताकि कोई फर्जीवाड़ा नहीं हो. उन्होंने सभी पदाधिकारियों व चिकित्सकों को खुद में सुधार लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version