जंकशन पर हंगामा करते युवक धराया
जंकशन पर हंगामा करते युवक धरायामुजफ्फरपुर. जंकशन पर सोमवार को हंगामा करते राजीव कुमार को आरपीएफ ने पकड़ा है. युवक भगवानपुर का रहने वाला है. आरपीएफ ने बताया कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हंगामा कर रहा था. इस कारण वहां यात्रियों की भीड़ लग गयी थी. इस बीच गश्त करते जवान भी वहां पहुंचे. […]
जंकशन पर हंगामा करते युवक धरायामुजफ्फरपुर. जंकशन पर सोमवार को हंगामा करते राजीव कुमार को आरपीएफ ने पकड़ा है. युवक भगवानपुर का रहने वाला है. आरपीएफ ने बताया कि युवक प्लेटफॉर्म संख्या एक पर हंगामा कर रहा था. इस कारण वहां यात्रियों की भीड़ लग गयी थी. इस बीच गश्त करते जवान भी वहां पहुंचे. जवानों ने इसकी सूचना पोस्ट पर दी. सूचना मिलने पर पोस्ट से जाकर एसआइ पवन कुमार ने उसे पकड़ लिया. उसे थाने लाया गया. उस पर उपद्रव फैलाने का मामला दर्ज किया गया है. इधर, चार युवक को महिला बोगी व विकलांग बोगी में सफर करने के दौरान भी पकड़ा गया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.