निषाद संघर्ष मोरचा को शक्ति विहीन बनाने की साजिश चार लोगों को साजिश के तहत बनाया जा रहा मोहरा इस पर जिला कार्यकारिणी की बैठक में होगा विमर्श कुढ़नी प्रखंड के केरमा सामुदायिक भवन में हुई बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुछ लोग निषाद संघर्ष मोरचा को शक्ति विहिन बनाने की साजिश रच रहे हैं. संगठन के बायलॉज के अनुसार कोई महत्वपूर्ण फैसला जिला कार्यकारिणी ही ले सकती है. कुछ व्यक्ति जिलाध्यक्ष बदलने जैसे महत्वपूर्ण फैसला नहीं ले सकते हैं. किसी भी हाल में ऐसा होता है तो यह संगठन के संविधान के विपरीत है. ऐसे लोगों को संगठन में रखने या बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला जिला कार्यकारिणी लेगी. यह बातें सोमवार को कुढ़नी प्रखंड के केरमा गांव स्थित सामुदायिक भवन में निषाद संघर्ष मोरचा के जिला संयोजक उपेंद्र निषाद ने कही. उन्होंने कहा, रविवार को सांसदों के साथ जो बैठक हुई है, उसमें महावीर सहनी को कार्यकारी अध्यक्ष से पूर्ण अध्यक्ष बनाने की बात हुई है, जिला कार्यकारिणी बनाने के लिए अधिकृत किया गया है. सब नियम के विपरीत है. निषाद संघर्ष मोरचा के प्रधान महासचिव महावीर सहनी, महासचिव सुधीर सहनी और तेज नारायण सहनी, सदस्य ई उपेंद्र सहनी ने संगठन के नियम के विपरीत काम किया है. अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष संतोष निषाद ने कहा कि संगठन के जिलाध्यक्ष के पद पर वीरेंद्र सहनी है. कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिये बिना कोई स्वयं कैसे जिलाध्यक्ष बन सकता है. इस मौके पर राम बाबू सहनी, सुमंगल सहनी, जगदीश सहनी, प्रेम सहनी, मनोज सहनी, गरीबन सहनी, नागेश्वर सहनी उपस्थित थे.
Advertisement
निषाद संघर्ष मोरचा को शक्ति विहीन बनाने की साजिश
निषाद संघर्ष मोरचा को शक्ति विहीन बनाने की साजिश चार लोगों को साजिश के तहत बनाया जा रहा मोहरा इस पर जिला कार्यकारिणी की बैठक में होगा विमर्श कुढ़नी प्रखंड के केरमा सामुदायिक भवन में हुई बैठक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कुछ लोग निषाद संघर्ष मोरचा को शक्ति विहिन बनाने की साजिश रच रहे हैं. संगठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement