प्रेम कुमार को दी बधाई
प्रेम कुमार को दी बधाई मुजफ्फरपुर. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेम कुमार को बधाई दी है. इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को विधान परिषद के लिए चुने जाने पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ममता रानी […]
प्रेम कुमार को दी बधाई मुजफ्फरपुर. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेम कुमार को बधाई दी है. इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को विधान परिषद के लिए चुने जाने पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ममता रानी ने कहा कि बिहार में अति पिछड़ा समाज से प्रेम कुमार को नेता प्रतिपक्ष चुने पर पार्टी को मजबूती मिली है. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी है. प्रभात कुमार ने उपयुक्त व्यक्ति का चयन बताया. बधाई देने वालों में भोला चौधरी, बिंदेश्वर सहनी, प्रवीण कुमार सिंह, डॉ संगीता कुमारी, तेज नारायण शर्मा, पूर्व मेयर समीर कुमार, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, लोहा सिंह, राकेश कुमार राकू, प्रिंसू मोदी, रवि भूषण व भारत भूषण आदि भी है. भाजपा व्यवसाय मंच की बैठक उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार की अध्यक्षता में सलासर हनुमान मंदिर परिसर में हुई. कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेम कुमार व सुशील मोदी को बधाई दी. बैठक में लालबाबू अरहरी, अयोध्या प्रसाद, धर्मनाथ गुप्ता, भवगती नेमानी, सुनील केडिया, भारतीय शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, मौजे पंडित, गौतम शर्मा, लोकनाथ शर्मा, भागीरथ शर्मा, पांडेय सुशील व लोहा सिंह आदि थे.