अगलगी में तीन लाख की संपति राख

अगलगी में तीन लाख की संपति राखमीनापुर. थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में सोमवार दोपहर बाद आग लगने से मो ताहिर का घर जल कर राख हो गया. इसमें 80 हजार नगद, आभूषण, कपड़ा व अन्य समान सहित तीन लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. मो ताहिर अपनी बिटिया की शादी के लिए सारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:32 PM

अगलगी में तीन लाख की संपति राखमीनापुर. थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में सोमवार दोपहर बाद आग लगने से मो ताहिर का घर जल कर राख हो गया. इसमें 80 हजार नगद, आभूषण, कपड़ा व अन्य समान सहित तीन लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है. मो ताहिर अपनी बिटिया की शादी के लिए सारा सामान जुटा कर घर में रखे थे. अचानक आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत अंचल प्रशासन से की है.भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने पर बधाईमीनापुर. डॉ प्रेम कुमार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने जाने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रेम को चुने जाने से भाजपा और मजबूत होगी. बधाई देने वालों में अजय कुमार, ऋषिकेश राज, विनोद कुमार, सदाकत हुसैन, रंधीर प्रसाद, हामिद रेजा टुन्ना, अरुण कुमार गुप्ता व सरफराज आलम आदि शामिल हैं. दूसरी ओर नेउरा बाजार पर भी हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेम कुमार को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version