प्रदर्शनकारी पैक्स अध्यक्षों पर करायी प्राथमिकी
प्रदर्शनकारी पैक्स अध्यक्षों पर करायी प्राथमिकीडीसीओ के आदेश पर एआर पूर्वी ने करायी प्राथमिकी सरकारी कार्य में बाधा और अमर्यादित भाषा का लगाया आरोप पैक्स अध्यक्षों ने कहा, इंसाफ के लिए तेज होगा आंदोलन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीसीओ श्रवण कुमार के आदेश पर नगर थाना में सहायक निबंधक पूर्वी ने प्रदर्शनकारी पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी करायी […]
प्रदर्शनकारी पैक्स अध्यक्षों पर करायी प्राथमिकीडीसीओ के आदेश पर एआर पूर्वी ने करायी प्राथमिकी सरकारी कार्य में बाधा और अमर्यादित भाषा का लगाया आरोप पैक्स अध्यक्षों ने कहा, इंसाफ के लिए तेज होगा आंदोलन वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरडीसीओ श्रवण कुमार के आदेश पर नगर थाना में सहायक निबंधक पूर्वी ने प्रदर्शनकारी पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी करायी है. प्राथमिकी में कार्यालय में तोड़फोड़ करने और कार्यालय के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है. एआर ने सौ अज्ञात पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी करायी है. पैक्स अध्यक्षों ने डीसीओ, डीएओ और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक के तबादले समेत दो दर्जन मांगों को लेकर गुरुवार को सरकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन किया था. इसी दौरान सहकारिता विभाग में भी प्रदर्शन किया था. डीसीओ का कहना था उनका नेम प्लेट लोगों ने तोड़ दिया. कर्मचारियों से बदसलूकी की. गाली-गलौज भी किया. अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. सभी प्रदर्शनकारियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पदाधिकारी कक्ष के नेम प्लेट तोड़ने , पदाधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करने का आरोप है. संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां डॉ श्रवण कुमार ने सहायक निबंधक सहयोग समितियां पूर्वी अंचल को प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद कार्रवाई की गई है. एआर को दिये पत्र में डीसीओ ने कहा था कि वे समाहरणालय में बैठक में भाग लेने गये थे. इसी दौरान जिला सहकारी संघ के सदस्यों ने कार्यालय में काम में बाधा डाला. इधर, जिला सहकारी संघ के वीरेंद्र राय और रमेश कुमार सिंह ने कहा, पैक्स अध्यक्षों को बिना वजह फंसाया जा रहा है. जे आर श्रवण कुमार का आरोप गलत है. हम लोगों ने कार्यालय के अंदर प्रवेश ही नहीं किया. तोड़फोड़ किया ही नहीं. केवल पोर्टिकों में प्रदर्शन किया. फिर लाेग वापस हो गये. पैक्स अध्यक्षों को फंसाने की साजिश की गई है. कर्मचारियों ने खुद तोड़फोड़ किया होगा. किसी कार्यालय के कर्मचारियों को बाधा नहीं पहुचाया है. पैक्स अध्यक्ष कहीं से दोषी नहीं हैं. आंदोलन दबेगा नहीं और तेज होगा.