बच्चों ने सजायी मनमोहक रंगोली
बच्चों ने सजायी मनमोहक रंगोली -रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में रंगोली प्रतियोगिता -कक्षा नौवीं व 10वीं के 228 बच्चों ने लिया हिस्सा संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला स्थित रामकृष्ण मिश्र सेवाश्रम में मंगलवार को विद्यालय-महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा नौवीं व 10 वीं के बच्चों ने मनमोहक रंगोली से सेवाश्रम […]
बच्चों ने सजायी मनमोहक रंगोली -रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में रंगोली प्रतियोगिता -कक्षा नौवीं व 10वीं के 228 बच्चों ने लिया हिस्सा संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला स्थित रामकृष्ण मिश्र सेवाश्रम में मंगलवार को विद्यालय-महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा नौवीं व 10 वीं के बच्चों ने मनमोहक रंगोली से सेवाश्रम कैंपस को आकर्षक ढंग से सजा दिया. आयोजकों के साथ ही मेहमान भी बच्चों की प्रतिभा देखकर मुग्ध नजर आए. सबने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. दो दिसंबर को कक्षा दो से पांच के लिए आवृत्ति का आयोजन किया जाएगा. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 26 नवंबर से 22 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. मंगलवार को इसमें रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, सनसाइन प्रेप हाइस्कूल, चिल्ड्रेन पाराडाइज पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, किड्स कैंप स्कूल व आरपीएस स्कूल के 228 बच्चों ने भाग लिया. बेलुर मठ के स्वामी पीतांबरानंद महाराज, स्वामी प्रबुद्धनंद व अन्य साधु-सन्यासियों के साथ सुधीरचंद्र वर्मा व विमल विश्वास आदि गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन स्वामी देवसारानंद ने किया.
