लाइव पेंटिंग बनाकर किया एड्स के प्रति जागरूक
लाइव पेंटिंग बनाकर किया एड्स के प्रति जागरूक फोटो- माधव मुजफ्फरपुर. सलूशन हाॅक संस्था ने विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया. संस्था के सुजीत कुमार ने लाइव पेंटिंग के जरिये यह बताया कि एड्स कैसे होता है. इसकी रोकथाम के लिए क्या जरूरी है. कहा, जब […]
लाइव पेंटिंग बनाकर किया एड्स के प्रति जागरूक फोटो- माधव मुजफ्फरपुर. सलूशन हाॅक संस्था ने विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया. संस्था के सुजीत कुमार ने लाइव पेंटिंग के जरिये यह बताया कि एड्स कैसे होता है. इसकी रोकथाम के लिए क्या जरूरी है. कहा, जब लोग खुद जागरूक होंगे, तभी एड्स जैसी भयानक बीमारी रुकेगी. डॉ. राहुल सिंह ने कहा कि यह छूआछूत की बीमारी नहीं है. इसलिए एड्स रोगियों के साथ भेदभाव का बरताव नहीं करना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम में व्यवस्थापक कुणाल सिंह भी मौजूद थे.