46 विकलांगों में बंटे कृत्रिम यंत्र

46 विकलांगों में बंटे कृत्रिम यंत्र मुजफ्फरपुर. गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति की तरफ से चल रहे सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन 46 विकलांगों को कृत्रिम यंत्र दिया गया. कृत्रिम पैर, वैशाखी, कैलीपा, स्टिक यंत्र पाकर विकलांगों के चेहरों पर खुशी के बादल साफ दिख रहे थे. सचिव एनके सिंहा ने कहा कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:30 PM

46 विकलांगों में बंटे कृत्रिम यंत्र मुजफ्फरपुर. गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति की तरफ से चल रहे सात दिवसीय कैंप के दूसरे दिन 46 विकलांगों को कृत्रिम यंत्र दिया गया. कृत्रिम पैर, वैशाखी, कैलीपा, स्टिक यंत्र पाकर विकलांगों के चेहरों पर खुशी के बादल साफ दिख रहे थे. सचिव एनके सिंहा ने कहा कि यह कैंप लगातार सात दिनों तक चलता रहेगा. इसमें विकलांगों को विशेष उपकरण दिये जायेंगे. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि उपकरण की उपयोगिता विकलांगों से बेहतर कोई और नहीं जान सकता है. यह यंत्र उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस दौरान कैंप में पंडित कमल पाठक, डॉ हरपाल सिंह, डॉ. पवन मेहरा सहित उनकी टीमें मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version