13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार वोल्ट के तार से सटा ताजिया, एक की मौत

मुजफ्फरपुर: मुहर्रम जुलूस के दौरान अहियापुर थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल बखरी के पास बैजनाथपुर चौर में शुक्रवार की शाम ठेला पर रखा ताजिया 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया. करंट से 50 वर्षीय मो गफूर के शरीर में आग लग गयी. जुलूस में शामिल लोगों ने उसे बचाने की कोशिश […]

मुजफ्फरपुर: मुहर्रम जुलूस के दौरान अहियापुर थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल बखरी के पास बैजनाथपुर चौर में शुक्रवार की शाम ठेला पर रखा ताजिया 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया. करंट से 50 वर्षीय मो गफूर के शरीर में आग लग गयी.

जुलूस में शामिल लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसका 80 प्रतिशत शरीर जल चुका था. जलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बचाने के क्रम में कई लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी. लेकिन, वरीय पुलिस अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हो पाया.

जानकारी के अनुसार, पटियासा गांव से मुहर्रम का जुलूस निकला था. इसमें सैकड़ों लोग शामिल थे. जुलूस बखरी मसजिद के पास पहुंच कर वापस लौट रहा था. जुलूस के दौरान ताजिया ठेला पर रखा था. ठेला मो गफूर चला रहा था. वही मो सज्जाद (16) ताजिया लेकर ठेला पर खड़ा था.इसी बीच बैजनाथपुर चौर में 11 हजार वोल्ट तार से ताजिया के गुंबद का संपर्क होने से करंट आ गया.करंट की चपेट में आते ही मो गफूर के शरीर में आग लग गयी. ठेला पर खड़े16 साल के मो सज्जाद उसे बचाने गया. वह भी करंट की चपेट में आ गया. जलने से मो गफूर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सज्जाद को गंभीर स्थिति में एसकेएमसीएच में भरती कराया गया.

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद अहियापुर, बोचहां, नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार, एसडीओ पूर्वी व अन्य थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड भी पहुंची, लेकिन गफूर की मौत हो चुकी थी.घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों का घेराव भी किया. वही दो-तीन वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मो गफूर पटियासा के वार्ड-छह का रहने वाला था. वह ठेला चालक का काम करता था. मौके पर गफूर के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का मुआवजा दिया गया, मो सज्जद खानपुर बैजनाथपुर का रहने वाला है. वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.देर रात शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें