अपने हुनर से बच्चों ने उकेरी स्मार्ट सिटी की तस्वीर

अपने हुनर से बच्चों ने उकेरी स्मार्ट सिटी की तस्वीर-आरपीएस स्कूल के कक्षा-9 के छात्र- छात्राओं ने फाइबर, थर्माकोल, कार्टून और फूल से खिची स्मार्ट सिटी की रुप-रेखा- ड्रेनेज व ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरुरत, हाइवे के साथ ही हायर एजुकेशन का हो विस्तारसंवाददाता,मुजफ्फरपुरस्मार्ट सिटी की तस्वीर को लेकर बच्चों में भी ललक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:36 PM

अपने हुनर से बच्चों ने उकेरी स्मार्ट सिटी की तस्वीर-आरपीएस स्कूल के कक्षा-9 के छात्र- छात्राओं ने फाइबर, थर्माकोल, कार्टून और फूल से खिची स्मार्ट सिटी की रुप-रेखा- ड्रेनेज व ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरुरत, हाइवे के साथ ही हायर एजुकेशन का हो विस्तारसंवाददाता,मुजफ्फरपुरस्मार्ट सिटी की तस्वीर को लेकर बच्चों में भी ललक पैदा हो रही है़ स्मार्ट सिटी को बेहतर बनाने के लिए बच्चों ने फाइवर, थर्माकोल, कार्टून और फूल से स्मार्ट सिटी का प्रारुप तैयार कर सपनों के शहर की तस्वीर उकेरी है़ बच्चों ने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए अपने हुनर का बेहतर प्रयोग किया है़ आरपीएस स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए स्मार्ट सिटी की जो परिकल्पना अपने हुनर से की है, उसपर अमल की जरूरत है़ आरपीएस स्कूल कक्षा-9 बी ग्रीन हाउस की छात्रा शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी, अवनीश कुमार, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, आरोही कुमारी, अंकित कुमार, अभिषेक कुमार एवं वरुण शाह ने स्मार्ट सिटी पर अपने हुनर को प्रदर्शित किया है़ इनका कहना है कि सबसे पहले स्थानीय लोगो को साफ-सफाई पर खुद ही जागरूक होकर कार्य करना होगा़ इसके बाद प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने होंगे़ बच्चों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में हायर एजुकेशन की सुविधा महज नाममात्र की है जिसके लिए यहां के छात्रों को बाहर जाना पड़ता है़ हायर एजुकेशन के लिए इंजीनियरिंग व मेडिकल काॅलेज खोलना होगा़ प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार करने की जरुरत है़ इनका कहना था कि सड़कों के विस्तार के साथ ही उन्हे हाइवे से कनेक्ट करना होगा़ ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करना होगा़ बच्चो ने कहा कि इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना होगा़

Next Article

Exit mobile version