धान खरीद की तैयारी की हुई समीक्षा
धान खरीद की तैयारी की हुई समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीद को लेकर अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें बीएसएफसी के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी 16 प्रखंडों में अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये है. केंद्रों पर टेबल, कुर्सी, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक तराजू उपलब्ध […]
धान खरीद की तैयारी की हुई समीक्षा संवाददाता, मुजफ्फरपुरधान खरीद को लेकर अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इसमें बीएसएफसी के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी 16 प्रखंडों में अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये है. केंद्रों पर टेबल, कुर्सी, नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रॉनिक तराजू उपलब्ध है. कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति प्रत्येक केंद्र के लिए निगम द्वारा की जाती है. धान खरीद के लिए प्लास्टिक व पॉलीथिन का काम जारी है. मिलिंग के लिए 13 मिलर चिह्नित किये गये हैं. तीन नमी मापक यंत्र की मरम्मत करायी जानी है. तकनीशियन उपलब्ध कराने को लेकर राज्य स्तर पर सूचना दी गयी है. धान की नमी 17 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए. निगम की पूरी तैयारी चल रही है, जो अंतिम चरण में है. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों ने धान खरीद की पूरी प्रक्रिया और अब तक की तैयारी से अवगत कराया. बैठक में डीएसओ एचएन पासवान, एमडी सहकारिता बैंक सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.