यार्ड से गेट बंद हो प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंची सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर. यार्ड में धुलाई के लिये जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट में यात्री सीट पर कब्जा जमा लेते है. जिसको लेकर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लाइन लगा चढ़ाने का दावा आरपीएफ का फेल हो जा रहा था. मंगलवार को आरपीएफ की टीम यार्ड में ट्रेनों पर कब्जा जमाने वाले यात्रियों को हड़काया और गेट बंद कर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लायी. इसके बाद लाइन लगा ट्रेनों पर यात्रियों को चढ़ाया गया. हालांकि कुछ यात्री लाइन तोड़ चढ़े भी लेकिन हंगामा की नौबत नहीं आयी. शांतिपूर्ण तरीके से यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ा ट्रेन स्टेशन से दिल्ली के लिये रवाना हो गयी. आरपीएफ जवान यार्ड में थे तैनात सुबह से ही आरपीएफ जवान यार्ड में तैनात थे. सप्तक्रांति सुपर फास्ट की धुलाई जब तक होती रही, आरपीएफ जवान ट्रेन के पास तैनात रहे. ट्रेन की धुलाई होने के बाद कुछ यात्रियों ने ट्रेन पर चढ़ सीट पर कब्जा जमाने की कोशिश की. लेकिन आरपीएफ जवान यात्रियों को ट्रेन पर से उतार प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की बात कहीं. आरपीएफ के पवन कुमार ने यात्रियों की लाइन प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर लगा रखा था. ट्रेन अपने नीयत समय से प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची. इसके बाद ट्रेन का गेट खोला गया और यात्रियों को बारी बारी से ट्रेन पर चढ़ाया गया. इस दौरान भीड़ बढ़ने से यात्री पहले चढ़ने की कोशिश भी की. बावजूद आरपीएफ यात्रियों को नियंत्रित कर उसे सुरक्षित बैठाया.
यार्ड से गेट बंद हो प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंची सप्तक्रांति
यार्ड से गेट बंद हो प्लेटफॉर्म तीन पर पहुंची सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर. यार्ड में धुलाई के लिये जाने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट में यात्री सीट पर कब्जा जमा लेते है. जिसको लेकर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लाइन लगा चढ़ाने का दावा आरपीएफ का फेल हो जा रहा था. मंगलवार को आरपीएफ की टीम यार्ड में ट्रेनों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है