मुशहरी के बीडीओ व सीओ को शो-कॉज -बोचहां विधायक की शिकायत पर डीएम ने भेजा नोटिस -20 नवंबर को हुए रबी महोत्सव में अनुपस्थिति का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी प्रखंड में आयोजित रबी महोत्सव में अनुपस्थिति अंचल व प्रखंड के पदाधिकारियों के लिए गले की फांस बनती जा रही है. बोचहां विधायक बेबी कुमारी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम धर्मेंद्र सिंह ने मुशहरी के बीडीओ व सीओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. डीएम ने दोनों अधिकारियों से पत्र मिलने के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. चुनाव जीतने के बाद से ही विधायक बेबी कुमारी का निशाना प्रखंड व अंचल कार्यालय में हो रही लापरवाही पर था. इसको लेकर उन्होंने पहले ही स्पष्ट भी कर दिया है कि कार्यशैली में सुधार लाएंगी. इस बीच 20 नवंबर को मुशहरी में रबी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति भी नगण्य थी. विधायक ने इसको गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही नाराजगी जाहिर की. साथ इसकी शिकायत डीएम से करते हुए अंचल व प्रखंड कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर भी अपनी नाराजगी दर्ज करा दी. इस पर डीएम ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी व पश्चिमी को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों में पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति समय से कराने के लिए निगरानी रखें.
मुशहरी के बीडीओ व सीओ को शो-कॉज
मुशहरी के बीडीओ व सीओ को शो-कॉज -बोचहां विधायक की शिकायत पर डीएम ने भेजा नोटिस -20 नवंबर को हुए रबी महोत्सव में अनुपस्थिति का मामला संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुशहरी प्रखंड में आयोजित रबी महोत्सव में अनुपस्थिति अंचल व प्रखंड के पदाधिकारियों के लिए गले की फांस बनती जा रही है. बोचहां विधायक बेबी कुमारी की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है