राजधानी में जवान का उत्पात

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर: डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 12235 राजधानी एक्सप्रेस में नशे में धुत सेना के जवान ने जम कर हंगामा किया. इसके कारण बोगी बी फोर में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मना करने पर जवान यात्रियों से भी उलझ गया व र्दुव्यवहार करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 10:25 AM

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर: डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही 12235 राजधानी एक्सप्रेस में नशे में धुत सेना के जवान ने जम कर हंगामा किया. इसके कारण बोगी बी फोर में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मना करने पर जवान यात्रियों से भी उलझ गया व र्दुव्यवहार करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी होने पर ट्रेन के कोच अधीक्षक ने इसकी सूचना समस्तीपुर के आरपीएफ को दी. समस्तीपुर में ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ ने जवान को ट्रेन से उतार लिया गया.

उक्त जवान डोगरा (दो) रेजिमेंट में कार्यरत है. उसका नाम गुलशन कुमार शर्मा है. वह अन्य जवानों के साथ दिल्ली जा रहा था. ट्रेन जब कटिहार स्टेशन से खुली तो जवान ने कोच संख्या बी फोर में हंगामा करना शुरू कर दिया. काफी समझाने के बाद भी मामला नहीं सुलझने पर कोच अधीक्षक ने इसकी सूचना समस्तीपुर आरपीएफ को दी. कटिहार से खुलने के बाद ट्रेन का यहीं ठहराव है.
इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जवान से पूछताछ शुरू कर दी. उसे मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी हो रही थी. उन्होंने बताया कि घटना कटिहार स्टेशन का है. इधर, मुजफ्फरपुर जंकशन पर ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों ने बोगी के समीप पहुंच स्थिति का जायजा लिया. मुजफ्फरपुर में नशे में धुत जवान के दो साथी उतर उसे छुड़ाने के लिए समस्तीपुर के लिए वापस हो गये.

Next Article

Exit mobile version