स्नातक पार्ट-थर्ड का रिजल्ट प्रकाशित
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक तृतीय खंड परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हो गया. रिजल्ट कुलपति डॉ रवि वर्मा की मंजूरी के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने जारी किया. परीक्षा नियंत्रक ने मुहर्रम की छुट्टी रहने के बाद भी स्पेशल मैसेंजर के माध्यम से सभी कॉलेजों को रिजल्ट भेज दिया […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक तृतीय खंड परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हो गया. रिजल्ट कुलपति डॉ रवि वर्मा की मंजूरी के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने जारी किया.
परीक्षा नियंत्रक ने मुहर्रम की छुट्टी रहने के बाद भी स्पेशल मैसेंजर के माध्यम से सभी कॉलेजों को रिजल्ट भेज दिया है. वहीं शहरी इलाके के कॉलेजों को शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक रिजल्ट उपलब्ध करा दिया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेजों में जाकर रिजल्ट पता किया जा सकता है. जानकारी हो कि परीक्षा जून व जुलाई में आयोजित की गयी थी.
डिस्टेंस के छात्रों का भी रिजल्ट प्रकाशित
बिहार विवि ने फर्जी प्रवेश पत्र पर परीक्षा देने वाले दूर शिक्षा निदेशालय के छात्रों का भी रिजल्ट जारी कर दिया है.
हालांकि, कुलपति ने रिजल्ट प्रकाशित करने के साथ ही अंक पत्र निर्गत करने से पूर्व सोमवार को होनेवाली परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस मामले को रखने का निर्देश दिया है.
विदित हो कि दूर शिक्षा निदेशालय ने इस बार छात्रों से खुद का फॉर्म भरवाया था. इसका खुलासा होने के बाद परीक्षा नियंत्रक ने विवि थाना में डिस्टेंस के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. इसकी जांच चल रही है.