टाटा मोटर्स ने चार नये कंस्ट्रक्शन वाहनों को किया प्रदर्शित

टाटा मोटर्स ने चार नये कंस्ट्रक्शन वाहनों को किया प्रदर्शितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : टाटा मोटर्स ने अपने कंस्ट्रक्शन रेंज के चार नये निर्माण व खनन वाणिज्यिक वाहनों को एक्सकॉन 2015 में मंगलवार को प्रदर्शित किया. इसमें टाटा प्राइमा 3138.के 32 कम कोल टिप्पर, टाटा प्राइमा एलएक्स 2523 के रीपीटीओ, टाटा प्राइमा एलएक्स 3128.के 19 कम स्कूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 12:55 AM

टाटा मोटर्स ने चार नये कंस्ट्रक्शन वाहनों को किया प्रदर्शितसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : टाटा मोटर्स ने अपने कंस्ट्रक्शन रेंज के चार नये निर्माण व खनन वाणिज्यिक वाहनों को एक्सकॉन 2015 में मंगलवार को प्रदर्शित किया. इसमें टाटा प्राइमा 3138.के 32 कम कोल टिप्पर, टाटा प्राइमा एलएक्स 2523 के रीपीटीओ, टाटा प्राइमा एलएक्स 3128.के 19 कम स्कूप एचआरटी तथा टाटा एसएके 1613 शामिल है. इसके अलावा नये टीप्पर्स का भी प्रदर्शन किया गया. उक्त बातें कंपनी के इंटरमीडिएट, मीडियम व हैवी ट्रक्स कारोबार के राजेश कौल ने कही. जिसमें बताया की नये मॉडल को आज के समय में कारोबार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया. इसमें कंस्ट्रक्शन रेंज का शक्तिशाली इंजन लगा है और रख-रखाव न्यूनतम लागत के साथ है. इन वाहनों का उपयोग सड़क निर्माण, सिंचाई, काेयला, लौह अयस्क, मार्बल्स, बंदरगाह, कंक्रीट मिक्सचर आदि के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया की भारत के राजमार्गो पर ग्राहकों को प्रत्येक 50 किमी पर टाटा मोटर्स के सर्विस टच प्वाइंट उपलब्ध होंगे.

Next Article

Exit mobile version